SA vs AUS Boxing Day Test : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। अब उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) पर कोहराम मचाया है। उन्होंने 5 विकेट झटके, जिससे प्रोटियाज टीम (Proteas Team) 189 रन पर सिमट गई। ग्रीन ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। ब्रिसबेन (Brisbane) में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Austarlia) ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। कंगारूओं के पास तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त है।
कैमरन ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका के लोअर ऑर्डर को समेटा (Cameron Green wraps up South Africa’s lower order)
अपना 18वां टेस्ट मैच खेल रहे 23 साल के कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लोअर ऑर्डर को समेट दिया। उनका पहला विकेट लंच ब्रेक से पहले डेब्यू कर रहे थ्यूनिस डी ब्रायन (Theunis de Bruyn) थे। इसके बाद उन्होंने काइल वेरिन (Kyle Verreynne) 52 और मार्को येनसेन (Marco Jansen) 59 के बीच 112 रन की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने सात गेंदों के भीतर वीरेन, येनसेन और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के विकेट लेकर प्रोटियाज टीम की कमर तोड़ दी। ग्रीन ने इसके बाद लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) को क्लीन बोल्ड कर पारी का अंत किया।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त (AUS vs SA Boxing Day Test Day 1)
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को 1 रन पर कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेज दिया। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर (David Warner) 32 रन और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।