South Africa vs Australia, SA vs AUS 1st T20 Playing 11 Today Match, Squad, Players List: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 थोड़ी देर में जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 शुरू होगा। टॉस रात 9:00 बजे होगा। यह मैच सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर लाइव देखा जा सकता है। लाइव स्ट्रीमिंग SONY LIV पर उपलब्ध होगी।
मौसम विभाग की मानें तो जोहानिसबर्ग में आंधी बिजली के साथ बारिश की 50℅ आशंका है। मैच के दौरान तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। क्यूरेटर के मुताबिक, यहां एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। वांडरर्स पर पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था तब 40 ओवरों में 400 से अधिक रन बने थे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका अपने हाइएस्ट स्कोर 222 रनों का भी बचाव नहीं कर पाया था।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डुप्लेसिस, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, जेजे स्मट्स, पिटे वैन बिलजोन, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वडे, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।