South Africa vs Afghanistan World Cup 2023 Playing 11 Prediction: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच खानापूर्ति हो सकता है, क्योंकि सेमीफाइनल में यह टीम पहले ही पहुंच गई है। अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा। अगर अफगानिस्तान यह मैच हार गई तो उसके जाने के सभी दरवाजे पूरी तरह बंद हो जाएंगे।

बदलाव कर सकती है दक्षिण अफ्रीका

सेमीफाइनल के लिहाज से यह मुकाबला अफगानिस्तान के लिए अहम होगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकती है। जो खिलाड़ी विश्व कप में अब तक नहीं खेले हैं, उन्हें मौका दिया जा सकता है। रबाडा, एनगिडी और यानसेन को आराम देकर कोएत्जी, एंडिले फेहलुकवायो और लिजाद विलियम्स को मौका दिया जा सकता है। वहीं बल्लेबाजी में रीज हैंड्रिग्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

अफगानिस्तान की 11 में बदलाव की गुंजाइश कम

वहीं अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर बात करें तो किसी भी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 11 खिलाड़ी उतरे थे अफगानिस्तान की टीम उन्हीं के साथ खेलने उतरेगी। राशिद, मुजीब और नूर अहमद के रूप में स्पिन की तिकड़ी खेलेगी। मोहम्मद नबी पार्ट टाइम स्पिनर होंगे। इसके अलावा गुरबाज और जादरान बैटिंग लाइनअप की सबसे बड़ी ताकत हैं।

दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, रीज हैंड्रिग्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले फेहलुकवायो