अफगानिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने गजब की विकेटकीपिंग की और इस टीम के 6 बल्लेबाजों को कैच आउट किया। इन 6 बल्लेबाजों का कैच पकड़ने के बाद उन्होंने कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया साथ ही वह वनडे के एक मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर भी बन गए। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टीम ने 50 ओवर में 244 रन बनाए।

क्विंटन डिकॉक ने तोड़ा संकगारा और गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने अफगानिस्तान के छह बल्लेबाजों का कैच पकड़ा और अब इस वर्ल्ड कप में अब उनके विकेट की संख्या 19 हो गई है। क्विंटन डिकॉक अब वर्ल्ड कप के एक सीजन में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए और एक साथ कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में संगकारा और गिलक्रिस्ट ने विकेट के पीछे 17-17 शिकार किए थे, लेकिन अब डिकॉक दोनों से आगे निकल गए और वह संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए। वैसे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में पहले नंबर पर गिलक्रिस्ट ही हैं जिन्होंने साल 2003 में कुल 21 शिकार किए थे।

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर

21 विकेट – एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया, 2003)
21 विकेट – टॉम लैथम (न्यूजीलैंड, 2019)
20 विकेट – एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया, 2019)
19 विकेट – क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका, 2023)
17 विकेट – कुमार संगकारा (श्रीलंका, 2003)
17 विकेट – एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया, 2007)

अफगानिस्तान के खिलाफ डिकॉक का प्रदर्शन

इस मैच में अफगानिस्तान के जो 10 विकेट गिरे उसमें से छह खिलाड़ियों के कैच को विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक ने लपका। डिकॉक ने इस मैच में जिन अफगानी बल्लेबाजों का कैच विकेट के पीछे लपका उसमें इब्राहिम जादरान, कप्तान शाहिदी, विकेटकीपर इकराम अलीखिल, मो. नबी, राशिद खान और नूर अहमद शामिल थे। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएत्जी सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं इस मैच में 6 कैच पकड़कर डिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की तरफ से वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बने और मार्क बाउचर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।