चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार (5 मार्च) को न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। रचिन रविंद्र 101 गेंद पर 108 और केन विलियमसन के 94 गेंद पर 102 रन की पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए। अगर साउथ अफ्रीका की टीम 363 का टारगेट चेज कर लेती है तो वह असंभव को संभव करके दिखा देगी।

SA vs NZ Champions Trophy 2025 LIVE Score: Watch Here

चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ही नाम है, लेकिन कभी भी 285 से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं हुआ है। वनडे क्रिकेट में भी सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका के ही नाम है। उसने 2 बार 350 से ज्यादा का स्कोर चेज किया है।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

South Africa 
312/9 (50.0)

vs

New Zealand  
362/6 (50.0)

Match Ended ( Day – 2nd Semi-Final )
New Zealand beat South Africa by 50 runs

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। 1998 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में साउथ अफ्रीका ने ढाका में पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 282 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

वनडे में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड

वनडे में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका के नाम है। उसने 350 से ज्यादा का स्कोर 2 बार चेज किया है। दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ है। 2006 में वांडरर्स में 435 रन और 2016 में किंग्समीड में 372 रन का टारगेट चेज हुआ था।

न्यूजीलैंड का साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बार 300 से ज्यादा का स्कोर

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में दूसरी बार 300 से अधिक रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज हुई थी। इसमें लाहौर में ही साउथ अफ्रीका ने 305 रन का टारगेट चेज किया था। केन विलियमसन ने उस मैच में भी शतक जड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में 351 रन का टारगेट चेज हुआ था। जोश इंगिलस ने बेहतरीन शतक जड़ा था। रचिन रविंद्र ने शतक लगाकर 25 साल सूखा खत्म किया। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें