Ruturaj Gaikwad in Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाए। इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के 12 शतक हो गए हैं और शतकों के मामले में गायकवाड़ ने रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को भी पीछे छोड़ दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछली पांच पारियों में चौथा शतक जड़ा है। वहीं इस मैच में सौराष्ट्र के चिराग जानी ने हैट्रिक लेकर महाराष्ट्र को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया।
चिराग जानी ने लिया हैट्रिक (Chirag Jani took hat-trick)
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में सौराष्ट्र के चिराग जानी ने 49वें ओवर में हैट्रिक लेकर महाराष्ट्र की टीम को 248 रनों पर रोक दिया। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अभिमन्यू मिथुन ने साल 2019 में हैट्रिक लिया था। 33 वर्षीय चिराग जानी ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर सौरभ नावले को 13 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। दूसरी गेंद पर चिराग ने राज्यवर्धन हेंगरकर को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर विकी ओस्तवाल को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
ऋतुराज ने 10 पारियों में लगाए 8 शतक (Ruturaj scored 8 centuries in 10 innings)
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में ऋतुराज ने नाबाद 124, 40, नाबाद 220, 168 और 108 की पारियां खेली। वहीं अगर 2021 से लेकर अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला लगातार बोल रहा है। उन्होंने 10 पारियों में 8 शतक लगाए हैं। इसके अलावा ऋतुराज का विजय हजारे ट्रॉफी में 12 शतक लगाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भी बल्लेबाज बने। इससे पहले रॉबिन उथप्पा और अंकित बावने के नाम 11-11 शतक हैं।
इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा (Ruturaj Gaikwad Break Record of These Giants)
इससे पहले क्वार्टरफाइनल मैच में एक ओवर में सात छक्के लगाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने युवराज सिंह, रवि शास्त्री, हर्षल गिब्स, कीरोन पोलार्ड, सर गैरी सोबर्स, रॉस व्हाइटली, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और थिसारा परेरा जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया था।