Vijay Hazare Trophy: शिवा सिंह (Shiva Singh) के एक ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 7 छक्के लगाए। इस एक ओवर में शिवा सिंह ने 43 रन खर्च कर डाले। शिवा सिंह (Shiva Singh) भारत के घरेलू टूर्नामेंट्स (Domestic Tournaments) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए खेलते है। शिवा सिंह वही हैं जो 2018 में भारत को अंडर-19 का खिताब दिलाने में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने अंडर-19 के फाइनल मैच में 10 ओवर में 36 देकर 2 विकेट चटकाए थे। उस मैच में शिवा सिंह (Shiva Singh) ने सबसे किफायती गेंदबाजी की थी। हालांकि 28 नवंबर को खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर कई उपलब्धियां हासिल कर ली।
कौन है शिवा सिंह (who is Shiva Singh)
शिवा सिंह का जन्म 16 अक्टूबर 1999 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। शिवा बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं। उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिवा भारत की अंडर-19 का भी हिस्सा रह चुके है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की अंडर-16 और अंडर-19 टीम में भी खेले हैं। शिवा सिंह ने अभी तक सिर्फ टी20 और लिस्ट ए क्रिकेट ही खेला है।
शिवा सिंह करियर (Shiva Singh Carrier)
शिवा सिंह ने 21 सितंबर 2018 को छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था। शिवा सिंह ने 2018 में 360 डिग्री घूमकर गेंद फेंकने की कोशिश की थी लेकिन अंपायर्स ने इस गेंद गलत बताकर डेड बॉल करार कर दिया। उन्होंने अब तक 6 लिस्ट ए मैच में 5 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 4.10 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 43 रन देकर 2 विकेट है। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 14 रन के बेस्ट स्कोर के साथ कुल 24 रन बनाए हैं।
टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 21 फरवरी 2019 को महाराष्ट्र के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। अब तक 15 टी20 मैच में वो 41.88 की औसत से 9 विकेट चटका चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 6.98 की रही है। टी20 मैच में 20 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।