Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20आई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इस सीरीज को 4-1 से जीता था। इसके बाद श्रीलंका दौरे के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया तब ऋतुराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब टीम इंडिया से ऋतुराज बेशक बाहर कर दिए गए, लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए उन्हें महाराष्ट्र क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

महाराष्ट्र के कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड़

पिछले सीजन में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान केदार जाधव थे, लेकिन इस साल जून में उन्होंने संन्यास ले लिया था और इसके बाद इस टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बना दिया गया। 27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ पिछले 12 महीनों में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे। ऋतुराज पिछले रणजी सीजन में चोटिल हो गए थे और पूरे सीजन में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार वो पूरी तरह से ठीक हैं और पूरा सीजन खेलने की उम्मीद है। हालांकि वह पहले से ही लिस्ट ए क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए भारत की टीम से बाहर किए जाने के बाद, गायकवाड़ को अपने राज्य का कप्तान बनाए जाने से कुछ राहत मिलेगी।

पिछले रणजी सीजन में गायकवाड़ ग्रुप स्टेज के दौरान चोटिल हो गए थे और सिर्फ एक मैच खेल पाए थे। उनकी अनुपस्थिति के कारण महाराष्ट्र को संघर्ष करना पड़ा और वह ग्रुप स्टेज तक पहुंचने में असफल रहा। इस बार अनुभवी बल्लेबाज की मौजूदगी में वे 83 साल में अपना पहला खिताब जीतने की उम्मीद करेंगे। आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2024 में एमएस धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का भी कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी और 5वें स्थान पर रही थी। सीएसके ने इस सीजन में 14 लीग मैचों में 7 में जीत दर्ज की थी और 7 मैचों में इस टीम को हार मिली थी।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए महाराष्ट्र की संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सौरभ नवले, अंकित बवाने, मंदार भंडारी, निखिल नाइक, हितेश वालुंज, सिद्धेश वीर, विक्की ओस्तवाल, सचिन धस, सत्यजीत बच्चाव, हर्षल केट, तरणजीत सिंह ढिल्लन, यश क्षीरसागर , प्रशांत सोलंकी, अर्शिन कुलकर्णी, राजवर्धन हंगरगेकर, राहुल त्रिपाठी, रामकृष्ण घोष, दिग्विजय पाटिल, मुकेश चौधरी, अजीम काजी, प्रदीप दाधे, सिद्धार्थ म्हात्रे, मनोज इंगले, मेहुल पटेल, रजनीश गुरबानी, मुर्तजा ट्रंकवाला, वैभव गोसावी।