ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ 21 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें से 17 टी20 हैं और 4 वनडे मैच हैं। ऋतुराज को अभी तक टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में किया है उसे देखकर पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि गायकवाड़ तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं।

तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं ऋतुराज- नेहरा

आशीष नेहरा का कहना है कि ऋतुराज तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा कर सकते हैं। नेहरा ने जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा, “हर कोई जानता है कि ऋतुराज किस तरह का खिलाड़ी है। जब आप यशस्वी जयसवाल के बारे में बात करते हैं, तो उनका खेल गायकवाड़ रुतुराज गायकवाड़ की तुलना में पूरी तरह से अलग है, लेकिन आपको टी20 फॉर्मेट में भी दृढ़ता की जरूरत है और गायकवाड़ के अंदर यही खास बात है। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं।

टॉप ऑर्डर को मजबूती देंगे ऋतुराज- नेहरा

नेहरा ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी में दृढ़ता को मैंने टी20 फॉर्मेट में देखा है। उनके अंदर तीनों फॉर्मेट में खेलने की क्षमता है। नेहरा ने तीसरा टी20 खत्म होने के बाद जिओ सिनेमा के साथ बातचीत में कहा कि गायकवाड़ के खेल में यह सुंदरता है कि वह टॉप ऑर्डर को मजबूती लाते हैं। इस दौरान नेहरा की राय थी कि इस खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में खिलाना चाहिए। वह इस महान पारी के बाद अविश्वसनीय खिलाड़ी बन गए हैं।

गायकवाड़ ने 21 इंटरनेशनल पारियों के बाद लगाया शतक

बता दें कि ऋतुराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 57 गेंद के अंदर नाबाद 123 रन की पारी खेल डाली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के लगाए। गायकवाड़ की इस पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 223 का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। गायकवाड़ के बल्ले से 21 इंटरनेशनल पारी खेलने के बाद यह पहला शतक आया था।