कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हालिया हार के बाद आंद्रे रसेल की लेग-स्पिनरों के खिलाफ कमजोरी को लेकर उठ रहे सवालों को खारिज कर दिया। रसेल अपने आईपीएल करियर में 20 बार स्पिनरों का शिकार बने हैं, जिनमें से 14 बार उन्हें लेग-स्पिनरों ने आउट किया। इस सीजन में भी रसेल पहले मैच में सुयश शर्मा और हाल ही में जीटी के खिलाफ राशिद खान के खिलाफ आउट हुए। फिर भी ब्रावो का मानना है कि यह चिंता का विषय नहीं है। उनके मुताबिक केकेआर की बल्लेबाजी इकाई की सामूहिक नाकामी ही मौजूदा हालात की असली वजह है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपने पूरे क्रिकेट करियर में 1079 विकेट लिए हैं, जिनमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रावो ने 177 विकेट लिए हैं वहीं लिस्ट ए मुकाबलों में कुल उन्होंने 271 और टी 20 में कुल 631 विकेट चटकाए हैं। वो खुलकर रसेल का सपोर्ट कर रहे हैं और पूरे टीम को जिम्मेदार मान रहे हैं, उनके हिसाब से टॉप ऑर्डर अगर स्कोर नहीं देगा तो फिनिशर क्या कर सकता है।
पूरा बल्लेबाजी क्रम कर रहा है संघर्ष
ब्रावो ने रसेल का बचाव करते हुए कहा कि यह केवल रसेल की बात नहीं है बल्कि पूरी टीम की बल्लेबाजी अभी लय में नहीं है। उन्होंने कहा मैं ऐसा नहीं मानता कि लेग-स्पिनर रसेल की कमजोरी हैं। रसेल एक अनुभवी और सफल खिलाड़ी हैं। कुछ मैचों में लेग-स्पिनरों ने उन्हें आउट किया लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बड़ी समस्या है। हकीकत यह है कि हमारी पूरी बल्लेबाजी यूनिट ठीक से प्रदर्शन नहीं कर रही। रसेल अकेले नहीं बल्कि पूरी टीम अभी संघर्ष कर रही है।
ब्रावो ने आगे कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के साथ अच्छी तैयारी करने और मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए प्रेरित करना होगा। आईपीएल एक कठिन टूर्नामेंट है। अगर शुरुआत अच्छी न हो तो बल्लेबाजों का आत्मविश्वास डगमगा सकता है और अभी हम उसी दौर से गुजर रहे हैं। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा और उम्मीद है कि वे जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे।
टॉप ऑर्डर को देना होगा मजबूत आधार
इस सीजन में रसेल ने 8 मैचों में केवल 55 रन बनाए हैं जो उनके कद के खिलाड़ी के लिए निराशाजनक है। ब्रावो का मानना है कि टॉप ऑर्डर को बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि रसेल को मैच फिनिश करने का सही मंच मिल सके। उन्होंने कहा हर टीम के पास लेग-स्पिनर नहीं होते लेकिन राशिद खान जैसे विश्व स्तरीय लेग-स्पिनर निश्चित रूप से चुनौती पेश करते हैं। जब रसेल बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो रन-रेट अक्सर 14 या 15 तक पहुंच चुका होता है। ऐसे में टॉप ऑर्डर को मजबूत नींव देनी होगी ताकि रसेल को वह मौका मिले, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
ब्रावो ने जोर देकर कहा – लेग-स्पिनरों ने रसेल को कुछ बार आउट किया लेकिन यह कोई बड़ी चिंता नहीं है। हमारी बल्लेबाजी को समग्र रूप से बेहतर करना होगा ताकि हमारे फिनिशर जैसे रसेल खेल को खत्म करने में कामयाब हो सकें।
केकेआर के लिए आगे की राह
केकेआर के लिए यह सीजन अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है और ब्रावो की बातों से साफ है कि टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन में सुधार करना होगा। रसेल जैसे विस्फोटक खिलाड़ी पर भरोसा बरकरार है लेकिन उन्हें सही परिस्थितियों की जरूरत है। टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है, क्योंकि रसेल जैसे फिनिशर तभी चमक सकते हैं, जब शुरुआत सही हो।