Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) के हेड कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। डोमिंगो का कार्यकाल 2023 वर्ल्डकप (World Cup) तक था लेकिन उन्होंने तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। भारत (India) से मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद डोमिंगो (Russell Domingo) ने यह फैसला लिया। रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) के कार्यकाल में ही बांग्लादेश की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज जीती थी।

2019 में Russell Domingo बने थे टीम के मुख्य कोच

डोमिंगो को सितंबर 2019 में स्टीव रोड्स को हटाए जाने के बाद मुख्य कोच बनाया गया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जलाल युनूस ने क्रिकबज को बताया, ‘‘डोमिंगो ने कल इस्तीफा दे दिया है जो तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।’’

Russell Domingo के कार्यकाल में Australia और New Zealand के खिलाफ जीती टी20 सीरीज

डोमिंगो के कार्यकाल में बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट जीता। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती। भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रन से हारने के बाद बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट तीन विकेट से गंवाया। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। भारत के लिए अश्विन ने नाबाद 42 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाकर मुकाबले को जीत दिला दी। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में मेहदी हसन ने 5 विकेट चटकाए।

BCB president Nazmul Hasan ने दिए बदलाव के संकेत

मीरपुर टेस्ट के बाद ही युनूस ने बदलाव के संकेत दिये थे। उन्होंने कहा था ,‘‘ हमें ऐसा कोच चाहिए जिसका टीम पर प्रभाव हो। हम जल्दी ही बदलाव करेंगे। हमें मजबूत टीम बनानी है । हमें कोच नहीं मेंटोर की जरूरत है।’’ वहीं बांग्लादेश क्रिकेट के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों से कहा, हम एक बड़ी योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यह तीन-चार साल की योजना है और अगर इसमें बदलाव करने की जरूरत पड़ती है तो इसमें बदलाव किए जाएंगे।