Road Safety World Series Australia Legends vs Sri Lanka Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तीसरे मैच में 11 सितंबर की रात श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रन से हरा दिया। खास यह रहा कि भारत में इस जीत के थोड़ी देर बाद दुबई में श्रीलंका ने एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया।

श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने इतिहास रचा। वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 53 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वह 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 गेंद में 107 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ब्रेट ली ने बोल्ड किया। तिलकरत्ने दिलशान प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

तिलकरत्ने दिलशान के साथ ओपनर दिलशान मुनावीरा 63 गेंद में 95 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 18.5 ओवर में 208 रन की साझेदारी की। खास यह है कि टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप सिर्फ 46 रन की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ श्रीलंका लीजेंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया।

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। श्रीलंका ने 20 ओवर में एक विकेट पर 218 रन बनाए। विकेटकीपर उपुल थरंगा 3 गेंद में 3 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम 18 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी रही थी। उसने 6.5 ओवर में 75 रन बना लिए थे। इसी स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। शेन वाटसन 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, 8 ओवर में उसका स्कोर 3 विकेट पर 79 रन हो गया। दूसरे ओपनर कैमरन व्हाइट 5 चौके की मदद से 22 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ब्राड होज एक रन ही बना पाए।

बेन डंक ने कैलम फर्ग्यूसन के साथ मिलकर स्कोर को 120 के पार पहुंचाया। बेन डंक 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। कैलम फर्ग्यूसन 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 गेंद में 29 रन की पारी खेली।

इसके बाद नाथन रियरडन ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 19 गेंद में 46 रन की तेज पारी खेली। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए। उसके आखिरी पांच विकेट 31 गेंद में 50 रन के भीतर गिरे।

श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से 8 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। इसमें से नुवान कुलासेकरा, चतुरंगा डिसिल्वा, जीवन मेंडिस और इशान जयरत्ने को सफलताएं मिलीं। कुलासेकरा ने 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए। चतुरंगा डिसिल्वा ने 32 और जीवन मेंडिस ने 14 रन देकर 2-2 विकेट लिए। इशान जयरत्ने ने 12 रन देकर एक विकेट लिया।