India Legends vs Australia Legends, Semi-final 1: सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स ने 29 सितंबर 2022 को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2022 के फाइनल में जगह बनाई। इंडिया लीजेंड्स ने बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से हराया।अब फाइनल में उसकी भिड़ंत 30 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स की जीत में इरफान पठान और नमन ओझा ने अहम भूमिका निभाई।

इरफान पठान ने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 12 गेंद में 37 और 39 साल के नमन ओझा ने 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 गेंद में 90 रन की नाबाद पारियां खेलीं। दोनों ने 22 गेंद में 50 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इन दोनों के अलावा सचिन तेंदुलकर ने 11 गेंद में 10, सुरेश रैना ने 8 गेंद में 11, युवराज सिंह ने 15 गेंद में 18 रन बनाए। नमन ओझा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में 28 सितंबर 2022 की रात खेला जाना था। इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स 17 ओवर खेल चुकी थी, तभी बारिश आ गई। इस कारण खेल रोकना पड़ा।

अगले दिन यानी 29 सितंबर 2022 को वहीं से खेल शुरू हुआ, जहां बुधवार को रुका था। पहले दिन जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था तब ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाए थे।

शेन वाटसन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 29 सितंबर को बाकी के 3 ओवर में बिना विकेट खोए 35 रन बनाए। इस तरह उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की ओर से शेन वाटसन ने 21 गेंद में 30, एलेक्स डूलन ने 31 गेंद में 35, बेन डंक ने 26 गेंद में 46, कॉलम फर्ग्युसन ने 8 गेंद में 10, कैमरुन व्हाइट ने 18 गेंद में 30 और ब्राड हाडिन ने 8 गेंद में 12 रन बनाए। इंडिया लीजेंड्स के लिए अभिमन्यु मिथुन और यूसुफ पठान ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राहुल शर्मा ने एक विकेट लिया।