Road Safety World Series T20 2022, India Legends vs South Africa Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की शानदार शुरुआत हुई। सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स ने कानपुर में 10 सितंबर की रात साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया। उस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। बाद में राहुल शर्मा ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके। इससे भारत को प्रतियोगिता में सही शुरुआत करने में मदद मिली।
हालांकि, स्टेडियम और टेलीविजन पर मैच देखने वाले प्रशंसकों के लिए जो क्षण सबसे अलग था, वह था कप्तान सचिन तेंदुलकर का ओवर-द-टॉप (OTT) शॉट। उनके इस शॉट में लोगों को 1996 वाले सचिन तेंदुलकर की झलक दिखी।
सचिन तेंदुलकर ने 1996 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा 523 रन बनाए थे। भारत ने उस विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां मैच रेफरी क्लाइव लॉयड ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया था, क्योंकि भीड़ के उपद्रव के कारण खेल जारी नहीं रखा जा सका था।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 सितंबर 2022 की रात इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। सचिन तेंदुलकर और विकेटकीपर नमन ओझा ने पारी की शुरुआत की। सचिन थोड़ी ही देर में पुरानी लय में दिखने लगे। उन्होंने चौथे ओवर मखाया एनटिनी की लेंथ बॉल को मिड-ऑन के ऊपर से बाउंड्री के पार भेज दिया।
एक ओवर के बाद, सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाज जोहान वान डेर वाथ की गेंद पर ओवर-द-टॉप शॉट (Over-The-Top Shot) लगाते हुए लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से सीमा रेखा के पार करा दिया। नीचे वीडियो में आप भी सचिन तेंदुलकर का OTT (ओटीटी) शॉट देख सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर छठे ओवर की दूसरी गेंद पर 2 चौके की मदद से 15 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के बाद इंडिया लीजेंड्स ने नमन ओझा (18 गेंद, 21 रन, 4 चौके) का विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी ने 6.2 ओवर में 64 रन की साझेदारी की। बाद में यूसुफ पठान ने 15 गेंद में 35 रन ठोककर भारत को 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
