IPL 2023 RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 52वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 2 विकेट पर 214 रन बनाए। जोस बटलर शतक से चूक गए। उन्होंने 95 रन बनाए। संजू सैमसन ने नाबाद 66 रन की पारी खेली।
हैदराबाद को जीत के लिए 215 रन का बड़ा टारगेट मिला था और इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेटपर 217 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद हैदराबाद टीम के 8 अंक हो गए हैं और वो नौवों नंबर पर आ गई है जबकि राजस्थान टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
Indian Premier League, 2023
Rajasthan Royals
214/2 (20.0)
Sunrisers Hyderabad
217/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 52 )
Sunrisers Hyderabad beat Rajasthan Royals by 4 wickets
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad
अब्दुल समद ने दूसरी पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को 4 विकेट से जीत दिलाई और इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी बाकी है।
हैदराबाद को जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रन की जरूरत है। इस टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यानसेन और अब्दुल समद मौजूद हैं।
हैदराबाद का छठा विकेट फिलिप्स के रूप में गिरा जिन्हें कुलदीप यादव ने 25 रन पर कैच आउट करवा दिया। अब हैदराबाद को जीत के लिए 7 गेंदों पर 19 रन बनाने हैं।
हैदराबाद की टीम का चौथा विकेट गिरा और राहुल त्रिपाठी 47 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए। राहुल ने 29 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली और अब क्रीज पर बल्लेपबाजी के लिए ग्लेन फिलिप्स आ गए हैं और उनके साथ मार्करम मौजूद हैं।
हैदराबाद की टीम को तीसरा झटका क्लासेन के रूप में लगा जो 26 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए। हैदराबाद की टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं।
दूसरी पारी में 15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर क्लासेन और राहुल त्रिपाठी मौजूद हैं।
अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक 33 गेंदों पर पूरा किया और इसके ठीक बाद उन्होंने आर अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और वो आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 34 गेंदों पर 55 रन बनाए।
हैदराबाद की टीम ने 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। अभिषेक और राहुल के लिए 56 रन की साझेदारी हो चुकी है जबकि अभिषेक 48 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। राजस्थान को विकेट की तलाश है और वो इस साझेदारी तो तोड़ने की कोशिश में लगी है।
हैदराहबाद की टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 128 रन की जरूरत है। 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने एक विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा मौजूद हैं।
हैदराबाद टीम का पहला विकेट अनमोलप्रीत सिंह के रूप में गिरा जो 33 रन पर चहल की गेंद पर आउट हुए। 6 ओवर के बाद इस टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद की टीम ने 2 ओवर में 12 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा मौजूद हैं। अब हैदराबाद को जीत के लिए 203 रन की जरूरत है।
राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट पर 214 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद को 215 रन का टारगेट दिया। जोस बटलर शतक से चूक गए। उन्होंने 95 रन बनाए। संजू सैमसन ने नाबाद 66 रन की पारी खेली। टी नटराजन के ओवर में 17 रन बने।
जोस बटलर 95 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार को विकेट मिला। राजस्थान रॉयल्स की टीम 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 52 रन बनाकर क्रीज पर। शिरमोन हेटमायर बगैर खाता खोले क्रीज पर।
राजस्थान रॉयल्स ने 17 ओवर में 1 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 48 और जोस बटलर 92 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 72 गेंद पर 131 रन की साझेदारी।
राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 40 और जोस बटलर 71 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 60 गेंद पर 100 रन की साझेदारी। मार्को यानसेन के ओवर में 12 बने।
राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ दिया है। संजू सैमसन 32 रन बनाकर क्रीज पर। मार्को यानसेन के ओवर में 10 रन बने। दोनों के बीच 42 गेंद पर 71 रन की साझेदारी हुई।
राजस्थान ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 13 और जोस बटलर 20 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 18 गेंद पर 20 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा के ओवर में 4 रन बने।
राजस्थान रॉयल्स को मार्को यानसेन ने पहला झटका दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को 35 रन पर पवेलियन भेजा। जोस बटलर 13 रन बनाकर क्रीज पर। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट पर 54 रन।
राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 45 बनाए। जोस बटलj 12 और यशस्वी जायसवाल 27 रन बनाकर क्रीज पर। भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 11 रन बने। पिछले 3 ओवर में 36 रन बने।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने राजस्थान की पारी का आगाज किया है। पहले 2 ओवर में राजस्थान की इन बल्लेबाजों ने रन स्कोरबोर्ड पर 26 रन लगा दिए हैं।
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट का डेब्यू हुआ। राजस्थान ने उन्हें ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था। हैदराबाद की टीम हैरी ब्रूक की जगह ग्लेन फिलिप्स को मौका मिला।
आईपीएल 2023 में राजस्थान की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम बाद में ट्रैक से उतर गई। टीम पिछले 5 में से 4 मैच हारी है। वह 10 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वह लय हासिल करना चाहेगी।
एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह।
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, एम अश्विन, के एम आसिफ, के सी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, देवदत्त पडिक्कल, ओबेड मैककॉय, जो रूट, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम ज़म्पा, अब्दुल बसिथ।
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad Live Score: पिछले दो मैचों में हार से पस्त राजस्थान रॉयल्स को अगर हार की हैट्रिक से बचना है तो उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन किया था और उसकी पूरी टीम 118 रन पर आउट हो गई थी। मुंबई इंडियंस और गुजरात के हाथों हार के बावजूद रॉयल्स ने चोटी की चार टीम में अपनी जगह बनाए रखी है। उसने अभी तक पांच मैच जीते हैं जबकि इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसे हालांकि आगामी मैचों में किसी भी तरह का ढीला प्रदर्शन महंगा पड़ सकता है। राजस्थान रॉयल्स के पास यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के रूप में बेहतरीन सलामी जोड़ी है लेकिन जब भी यह दोनों नहीं चल पाते हैं तब टीम संकट में पड़ जाती है। मध्यक्रम में देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर नहीं चल पा रहे हैं जो टीम के लिए चिंता का विषय है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा रन प्रवाह रोकने में असफल रहे हैं। बोल्ट और संदीप शर्मा को गेंदबाजी में टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी जबकि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को अपनी भूमिका बखूबी निभानी होगी।
