RR vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सामना जयपुर के सवाई मान सिंह में राजस्थान रॉयल्स से होगा। आरसीबी ने अब तक कुल मिलाकर चार मैच खेले हैं। आरसीबी चार में से केवल एक ही मैच जीत पाई है। यह जीत भी उसे बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर मिली थी। वहीं राजस्थान की टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी की टीम के हालात बहुत अच्छे नहीं है। टीम की ओर से केवल विराट कोहली ही रन बना रहे हैं। उन्हें किसी और का साथ नहीं मिल रहा है। टीम के बल्लेबाज नियमित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जो कि उनकी हार का बड़ा कारण है। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन अब तक टीम के लिए गेंद या बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में टीम उनकी जगह विल जैक्स को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं है।
संभावित XI: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इंपैक्ट प्लेयर– महिपाल लोमरोर।
राजस्थान रॉयल्स में नहीं होगा बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो यह टीम भले ही जीत हासिल कर रही है लेकिन उसके सामने भी कुछ चुनौती है। टीम की स्टार ओपनिंग जोड़ी रन नहीं बना रही है। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल का बल्ला शांत है। हालांकि जयपुर के मैदान पर दोनों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं रियान पराग ने बल्लेबाजी से टीम की जिम्मेदारी उठाई हुई है। आरसीबी के खिलाफ राजस्थान के संदीप शर्मा पर नजरें रहेंगी। इस खिलाड़ी का आरसीबी के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड है। उन्होंने आरसीबी के 26 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। उन्होंने विराट कोहली को 67 गेंदों में सात बार और ग्लेन मैक्सवेल को 15 गेंदों में दो बार आउट किया है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।
इंपैक्ट प्लेयर-शुभम दुबे।