Sawai Mansingh Stadium Pitch Report: आईपीएल 2023 में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने सीजन में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अब वह लय से थोड़ी बाहर हो गई है। पिछले छह मैचों में से उसे केवल एक में ही जीत मिली है। 12 अंकों के साथ वह पांचवें स्थान पर हैं। वहीं आरसीबी की टीम 11 मैचों में केवल पांच में ही जीत हासिल कर पाई है।
ये टीमें लीग में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब इन टीमों का आमना-सामना हुआ था तब बैंगलोर ने सात रन से रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया था।
धीमी होगी सवाई मान सिंह की पिच
सवाई मान सिंह की पिच के धीमे होने की उम्मीद है। ऐसे में यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यहां अब तक चार मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसतन स्कोर 172 रहा है। चार में से तीन मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है लेकिन केवल ही टीम लक्ष्य बचाने में सफल रही है। इस मैदान पर कुल मिलाकर अब तक 51 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिसमें से केवल 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतेगी।
बारिश नहीं गर्मी बनेगी परेशानी
जयपुर का मौसम साफ रहेगा और काफी गर्मी रहेगी। दिन का तापमान 38 डिग्री से लेकर 41 डिग्री सेलशियस तक रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश का कोई आसार नहीं है। दिन के समय होने वाले इस मैच में खिलाड़ियों को गर्मी से जरूर परेशानी होगी। आईपीएल में अब तक 28 बार इन दोनों टीमों का सामना हुआ है जिसमें बराबरी की टक्कर देखने को मिली है। आरसीबी ने 14 और राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैं।