इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में रविवार (18 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR)के खिलाफ हैरतअंगेज कदम उठाया। पंजाब की टीम ने प्लेइंग 11 में इम्पैक्ट प्लेयर को शामिल करने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर को ही डगआउट में बैठा दिया। राजस्थान के खिलाफ टॉस के लिए श्रेयस अय्यर आए, लेकिन वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। उनकी जगह पंजाब की प्लेइंग 11 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर हरप्रीत बरार शामिल हुए। शशांक सिंह ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।
पंजाब किंग्स के इस फैसले के साथ ही श्रेयस अय्यर की शुभमन गिल के क्लब में एंट्री हो गई। गिल इम्पैक्ट प्लेयर के लिए प्लेइंग 11 से बाहर होने वाले आईपीएल के पहले कप्तान हैं। आईपीएल 2025 में ही गुजरात टाइटंस के कप्तान इम्पैक्ट प्लेयर के लिए प्लेइंग 11 से बाहर हुए थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही वह फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। राशिद खान ने कप्तानी संभाली थी।
श्रेयस अय्यर ने क्यों नहीं की फील्डिंग
शुभमन गिल उस मैच में कमर में दिक्कत के कारण फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। वहीं श्रेयस अय्यर उंगली में चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फील्डिंग करने नहीं उतरे। फील्डिंग के दौरान गेंद लगने पर चोट गंभीर हो सकती थी। प्लेऑफ की रेस में शामिल पंजाब ऐसा नहीं चाहेगी। ऐसे में वह डगआउट में बैठे। श्रेयस ने 25 गेंद पर 30 रन की पारी खेली।
बतौर प्लेयर खेले ये कप्तान
रोहित शर्मा, केएल राहुल और संजू सैमसन कप्तान होते हुए कुछ मैचों में इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में खेल चुके हैं। हालांकि, उन मैचों में वह बतौर कप्तान नहीं खेले। सैमसन को आईपीएल 2025 में ही बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते देखा गया है। उंगली की चोट के कारण शुरुआत के कुछ मैचों में वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे। रियान पराग ने कप्तानी संभाली थी। पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया और 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंची।
