इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 20 रन से हरा दिया। सवाई मान सिंह स्टेडियम में रविवार (24 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स केवल 173 रन बना पाई। रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82) के अर्धशतक और उनकी रियान पराग (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 93 रन की साझेदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायट्स के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंद में 24 और ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में नाबाद 20 रन का योगदान दिया। लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 58 रन बनाए। वहीं निकोलसन पूरन ने तूफानी 64 रन की पारी खेली। हालांकि दोनों टीम को जीत नहीं दिल सके।
Indian Premier League, 2024
Rajasthan Royals
193/4 (20.0)
Lucknow Super Giants
173/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 4 )
Rajasthan Royals beat Lucknow Super Giants by 20 runs
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से मात दी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सैमसन ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हम कुछ भी करने के लिए तैयार थे। हमारा कॉम्बिनेशन अलग है। रियान पराग चौथे नंबर पर है। जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, हेटमायर होंगे। रोवमैन पॉवेल इंपैक्ट प्लेयर होंगे।’
राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन पर भी नजर होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से 712 रन निकले थे। बीते एक साल में उन्होंने भारतीय टीम में स्थायी जगह बनाई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के साथ वापसी करने वाले हैं। उन की फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। राहुल चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी चार टेस्ट मैच में नहीं खेले थे।
लखनऊ की टीम लीग में दो ही सीजन पुरानी है। पिछले दोनों सीजन में वह प्लेऑफ में पहुंची है। बीते सीजन में वह एलिमिनेटर मुकाबले में हार गई थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले सीजन में पांचवें स्थान पर रही थी।
