राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने 10वें लीग मैच में सोमवार, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। यह आईपीएल 2025 का मैच नंबर 47 है, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला है। राजस्थान और गुजरात इस सीजन में एक बार पहले भी 9 अप्रैल को एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं।
IPL 2025 RR vs GT LIVE Score: Watch Here
उस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन की 82 रन की पारी के दम पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स मात्र 159 रन ही बना पाई थी। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिये थे। राजस्थान रॉयल्स अब घरेलू मैदान पर उस हार का बदला लेने के लिए उत्सुक होगी।
IPL 2025, RR vs GT, Playing 11 Dream 11 Teams
RR vs GT: Head 2 Head
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 6 जीते हैं, जबकि एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सफलता हासिल की है। गुजरात टाइटंस ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत हासिल की है।
RR vs GT: Sawai Mansingh Stadium Pitch Report
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रन बनाना आसान नहीं रहा है, लेकिन यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच एक निष्पक्ष मुकाबला देखने को मिला है। सोमवार को भी ऐसे ही एक और मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। मैच में 170 से 190 का स्कोर प्रतिस्पर्धी हो सकता है। यहां की पिच संतुलित होगी और तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार होगी।
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 21 बार जीती है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 38 मौकों पर विजयी हुई है। पिछले वर्ष से जयपुर में खेले गए 7 में से 4 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 162 रन है। दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे, जिसका वह बमुश्किल बचाव कर पाई थी।
RR vs GT Match: Jaipur Weather Forecast
जयपुर में आजकल दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है; जबकि शामें थोड़ी ठंडी हैं, लेकिन भीषण गर्मी से कोई बच नहीं सकता, जिसका असर खिलाड़ियों की फिटनेस पर पड़ेगा। एक्यूवेदर के अनुसार, सोमवार 28 अप्रैल की शाम जयपुर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्द्रता सिर्फ 11% रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि सवाई मान सिंह स्टेडियम पहुंचे दर्शकों को पूरे 40 ओवर का रोमांच देखने को मिलेगा।