आईपीएल 2024 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का सामना होने वाला है। यह मैच राजस्थान के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली को पहले मैच में हार मिली वहीं राजस्थान ने जीत के साथ शुरुआत की। अब तक सभी मैच घरेलू टीमों ने ही जीते हैं ऐसे में दिल्ली के लिए जयपुर में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।
पिच पर स्पिनर्स को मिलेगी मदद
जयपुर में पिछला मैच डबल हेडर का पहला मुकाबला था। गुरुवार को मैच शाम में होगा जिसमें स्थिति बदलने की उम्मीद है। इस मैदान पर आमतौर बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलती है। वहीं स्पिनर्स भी प्रभावी रहते हैं। राजस्थान में अश्विन और युजवेंद्र चहल हैं वहीं दिल्ली के पास कुलदीप यादव हैं।
RR vs DC Dream 11
इस स्टेडियम पर अब तक आईपीएल के 53 मैच खेले गए हैं। इन 53 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 19 बार मैच जीती है। वहीं चेज करने वाली टीम 34 मुकाबलों में चेज करने वाली टीम है। जयपुर के इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 160 है। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने औसतन स्कोर 162 का है। इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 में बनाया था जब उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 217 रन बनाए थए। वहीं राजस्थान की टीम इस मैदान पर 59 के स्कोर पर ऑलरआउट हो चुकी है।
मौसम देगा साथ
दिल्ली और जयपुर के मैच पर बारिश का खतरा नहीं है। पूरा दिन मौसम साफ रहेगा। दिन का तापमान 34 डिग्री से लेकर 30 डिग्री के बीच रहेगा। फैंस को मैच में पूरा एक्शन देखने को मिलेगा।
राजस्थान-दिल्ली का हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। दोनों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने 27 में से 14 और दिल्ली ने 13 मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के खिलाफ 222 रन का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया वहीं राजस्थान के खिलाफ दिल्ली का सर्वोच्च स्कोर 207 है।