राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर सीजन की दूसरी जीत हासिल की। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का पारा चढ़ गया। सिर्फ पोंटिंग ही नहीं बल्कि दिल्ली के डायरेक्टर सौरव गांगुली भी नाराज दिखाई दिए। दोनों ने चौथे अंपायर के साथ बहस भी की।
राजस्थान रॉयल्स ने 3 विदेशी खिलाड़ी को किया थ टीम में शामिल
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और शिमरोन हेटमायर को शामिल किया था। हालांकि मैच के दौरान शिमरोन हेटमायर बाहर गए और उनकी जगह नांद्रे बर्गर बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान पर आए। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने शुभम दुबे की जगह वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल को सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर बुलाया। यहीं से सारा हंगामा शुरू हुआ।
संजू सैमसन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद के बाद पॉवेल को बुलाया। मैदान पर चार विदेशी खिलाड़ी देखकर पोंटिंग को गुस्सा आ गया। उन्होंने सवाल किया कि जब राजस्थान रॉयल्स ने तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ शुरुआत की तो मैदान पर चार विदेशी खिलाड़ी क्यों हैं। वह बाउंड्री लाइन पर खड़े हो कर अपने हाथ हिलाए और चौथे अंपायर के सामने नाराजगी जाहिर की।
इसके बाद अंपायर ने रिकी पोंटिंग को नियम समझाएं। हालांकि तब तक डगआउट में बैठे सौरव गांगुली भी गुस्से में आ गए। उन्होंने भी अंपायर से बात की। कुछ देर बाद दोनों ने बात की।