RR Vs CSK: आईपीएल (Indian Premier League) 2021 का 47वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
राजस्थान के लिए जहां प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना जरूरी था। तो दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी थी।
आज के मुकाबले में दोनों टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है तो ऐसे में वर्कलोड मैनेज करने के लिए आज दो बदलाव किए गए थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए थे।
IPL 2021 Updated Points Table: यहां देखिए ताजा पॉइंट्स टेबल के अपडेट
लियाम लिविंगस्टन की जगह आज ग्लेन फिलिप्स, क्रिस मॉरिस की जगह डेविड मिलर को मौका मिला था। तो रियान पराग की जगह शिवम दुबे, महिपाल लोमरोर की जगह आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी की जगह मयंक मार्कंडे आज के मुकाबले में खेलते दिखे।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखेगी। धोनी की टीम में आज दो बदलाव किए गए हैं वहीं संजू सैमसन की टीम चार बदलाव के साथ उतरी है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इससे पहले दोनों टीमों 24 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। जिसमें 15 बार धोनी की टीम जीती है तो सिर्फ 9 बार ही राजस्थान को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आज 25वीं भिड़ंत है।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है ऐसे में वर्कलोड मैनेज करने के लिए आज एक दो बदलाव दिख सकते हैं। ऐसे में आज जोश हेजलवुड को आराम देकर सैम करन को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है।
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है चेन्नई सुपर किंग्स और पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। चेन्नई ने अभी तक 11 में से 9 मुकाबले जीते हैं और वे 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 11 में से 7 मुकाबले गंवाकर 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। अगर राजस्थान को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो आज का मुकाबला जीतना जरूरी होगा।
राजस्थान रॉयल्स आज लगातार फेल हो रहे लियाम लिविंगस्टन और रियान पराग को बाहर कर सकती है। लिविंगस्टन की जगह आज ग्लेन फिलिप्स या डेविड मिलर को मौका मिल सकता है। दूसरी ओर रियान पराग की जगह श्रेयस गोपाल या शिवम दुबे आज के मुकाबले में दिख सकते हैं। वहीं लगातार फ्लॉप साबित हो रहे क्रिस मॉरिस को भी आज बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह ओशेन थॉमस को टीम में जगह मिल सकती है।
आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो का है। 11 में से 7 मुकाबले गंवा चुकी संजू सैमसन की टीम को बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है। यहां से एक भी हार टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है।
