IPL 2022 DC vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 27वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 16 रनों से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए। 190 रनों के टारगेट के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बना सकी।
दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने फिफ्टी जड़ा। टीम को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर तेज शुरुआत दिलाई। 5वें ओवर में 50 रन पूरा हो गया और इसी ओवर में टीम को पहला झटका लगा। पृथ्वी शॉ को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। पावरप्ले में एक विकेट गिरा और 57 रन बने। 10 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन बने। 12 वें ओवर में डेविड वॉर्नर अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे। 14 वें ओवर में मिशेल मार्श रन आउट हुए। अगले ही ओवर में रोवमन पॉवेल पवेलियन लौट गए। इसी ओवर में ललित यादव भी पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत 17वें ओवर में आउट हुए। 19 वें ओवर में शार्दुल ठाकुर पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव 10-10 रन बनाकर नाबाद रहे।
बैंगलोर की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़ा। टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में टीम को पहला झटका लग गया। अनुज रावत को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेज दिया। तीसरे ओवर में खलील अहमद ने फाफ डुप्लेसिस को आउट करके टीम को दूसरा झटका दिया। पावरप्ले में 40 रन बने और दो विकेट गिरे। सातवें ओवर में विराट कोहली रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
IPL 2022 RCB vs DC: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
बैंगलोर चौथा झटका 10वें ओवर में लगा। सुयश प्रभुदेसाई पवेलियन लौट गए। 12वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल अर्धशतक जमाकर पवेलियन लौट गए। दिनेश कार्तिक 66 और शाहबाज अहमद 32 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ है। सरफराज खान की जगह मिशेल मार्श को मौका मिला। वहीं बैंगलोर की टीम में हर्षल पटेल की आकाशदीप की जगह वापसी हुई।
Indian Premier League, 2022
Delhi Capitals
173/7 (20.0)
Royal Challengers Bangalore
189/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 27 )
Royal Challengers Bangalore beat Delhi Capitals by 16 runs
IPL 2022, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 रनों से हराया।
दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बैंगलोर को झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने अनुज रावत को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। नए बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली क्रीज पर।
एक ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 5 रन। फाफ डुप्लेसिस 4 और अनुज रावत 0 रन बनाकर क्रीज पर।
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू। फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत क्रीज पर। डू प्लेसिस स्ट्राइक पर। दिल्ली की तरफ से मुस्तफिजुर ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। दिल्ली की टीम ने सरफराज खान की जगह मिशेल मार्श को मौका दिया है। वहीं बैंगलोर की टीम में आकाशदीप की जगह हर्षल पटेल की वापसी हुई है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस से पहले कप्तान ऋषभ पंत ने मिशेल मार्श के कैप सौंपा। यानी वो आज टीम के लिए डेब्यू करेंगे।
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2022 में पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की है। इद दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 और औसत 112 का रहा है। दाएं हाथ का बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा है। लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक जड़ा है।
दिल्ली की टीम चार में दो मैच जीतकर अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। वहीं बैंगलोर की टीम 5 में से 3 मैच जीतकर छठे स्थान पर है।
IPL 2022, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मैच कोलकाता नाइटराइडर् (KKR) के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 44 रन से मैच जीत हासिल की। पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने उस मैच में दिल्ली के लिए क्रमशः 51 रन और 61 रन बनाए। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपरकिंग् (CSK)स के खिलाफ खेला। इस मैच को वे 23 रन से हार गए। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने क्रमशः 41 रन और 34 रन बनाए। इन दोनों टीमों ने अब तक आईपीएल के इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ 27 मैच खेले हैं, जहां दिल्ली कैपिटल्स 10 मैच जीतने में सफल रही जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शेष मैच जीते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वायड : ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वायड: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।
