IPL 2022 RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस रोमांचक मैच में फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। डुप्लेसिस का यह फैसला तब सही साबित हुआ, जब श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर 20 ओवर नहीं खेल पाई। उसने 18.5 ओवर में 128 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी को आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे। दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे। उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया।
कार्तिक के इस अंदाज को देख फैंस की आंखों के सामने 2018 निदाहास ट्रॉफी के फाइनल का नजारा घूम गया, तब कार्तिक ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को चैंपियन बनाया था। क्रिकेट इतिहास में वह दूसरा मौका था, जब किसी टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर किसी टूर्नामेंट का फाइनल जीत था।
इस लो स्कोरिंग मैच में केकेआर ने 18वें ओवर तक अपनी पूरी पकड़ बनाए रखी। 18 ओवर के बाद आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंद में 17 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने 2 चौके जड़ आखिरी ओवर में लक्ष्य को 7 रन कर दिया। इसके बाद कार्तिक ने 2 गेंद में ही आरसीबी के खाते में जीत डाल दी।
IPL 2022, LSG vs CSK Live Score, Match 7: यहां जानिए लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच का लाइव स्कोर
केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए। टिम साउदी ने 20 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 2.2 ओवर में 36 रन लुटाए और कोई सफलता भी नहीं हासिल कर पाए। इस जीत के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई। पूरी पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले आरसीबी की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। आकाशदीप ने 3.5 ओवर में 3 विकेट चटकाए। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने 2 ओवर में मेडन भी फेंके। मोहम्मद सिराज ने 25 रन देकर एक विकेट लिया।
केकेआर की ओर से रसेल सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 25 रन बनाए। उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की उमेश 18 रन बनाकर आउट हुए। वह टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 12 गेंद की अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया। वरुण 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
Indian Premier League, 2022
Royal Challengers Bangalore
132/7 (19.2)
Kolkata Knight Riders
128 (18.5)
Match Ended ( Day – Match 6 )
Royal Challengers Bangalore beat Kolkata Knight Riders by 3 wickets
IPL 2022, RCB vs KKR Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर):आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है।
पावरप्ले में गेंदबाजी करने के मामले में आरसीबी का रिकॉर्ड काफी खराब है। आईपीएल 2021 से यह रिकॉर्ड और भी खराब हुआ है। उन्होंने इस दौरान 8.5 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं और सिर्फ 12 विकेट झटके हैं। विकेट लेने के मामले में आरसीबी का रिकॉर्ड तो और खराब है। वह औसतन हर 48वीं गेंद पर विपक्षी टीम का विकेट गिराने में सफल रहती है। इस मामले में केकेआर काफी बेहतर है। उसके गेंदबाज पावरप्ले में 7.3 की गति से रन देते हैं और हर 30.9वीं गेंद पर विकेट लेते हैं।
मोहम्मद सिराज ने अपने पिछले 10 आईपीएल मैचों में पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं लिया है। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करने का भरपूर आनंद उठाते हैं। रसेल और नरेन का आरसीबी के खिलाफ स्ट्राइक रेट क्रमशः 215.12 और 196.43 का है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को सुझाव दिया है कि अगर उनको स्पिनर्स के खिलाफ बेहतर करना है, तो अपना झाड़ू निकालें। शास्त्री ने कहा कि उन्हें स्वीप शॉट खेलना होगा। शास्त्री ने कोलकाता को बहुत संतुलित टीम बताया। इस मैच में पिछले साल की उपविजेता इस साल विजेता बन सकती है।
केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में हमेशा कांटे की टक्कर दिखती है। विराट कोहली का सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट काफ़ी ख़राब है। उन्होंने चक्रवर्ती के खिलाफ 83 और नरेन के खिलाफ 99 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं। नरेन ने कोहली को तीन बार आउट किया है। हालांकि, कोलकाता के तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। शिवम मावी, उमेश यादव और आंद्रे रेसल के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 160 से अधिक का है।
IPL 2022, RCB vs KKR Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर): इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक 29 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से 16 में शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली केकेआर ने बाजी मारी है, जबकि 13 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीती है। दोनों के बीच पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ अपने पिछले 5 में से 3 मैच में जीत हासिल की है। हालांकि, पिछले सीजन दोनों के बीच 3 बार भिड़ंत हुई। इनमें से केकेआर ने आखिरी दोनों मैच अपने नाम किए। केकेआर के कारण ही आरसीबी का फाइनल खेलने का सपना भी टूटा था। आईपीएल इतिहास का पहला मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। तब केकेआर ने आरसीबी को बुरी तरह हराया था। आरसीबी के खिलाफ केकेआर का सर्वोच्च स्कोर 222 और न्यूनतम स्कोर 84 रन है। वहीं, आरसीबी का केकेआर के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 213 और न्यूनतम स्कोर 49 रन है।
