IPL 2022 RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हरा दिया। हर्षल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 11 मैच में 12 अंक हो गए। वह आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। चेन्नई सुपर किंग्स के 10 मैच में 6 अंक हैं। वह अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। पूरी अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 28, डेवोन कॉनवे ने 56, अंबाती रायुडू ने 10, मोईन अली ने 34 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 13 रन बनाए। हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा समेत 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। शाहबाज अहमद और वानिंदु हसरंगा भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से दिनेश कार्तिक 17 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उनसे पहले आरसीबी की ओर विराट कोहली ने 30, फाफ डुप्लेसिस ने 38, महिपाल लोमरोर ने 27 गेंद में 42, रजत पाटीदार ने 15 गेंद में 21 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेश थीक्षना 27 गेंद में 3 विकेट लिए। मोईन अली ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए।
IPL 2022 RCB vs CSK: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
ड्वेन प्रिटोरियस के खाते में भी एक विकेट आया। दो बल्लेबाज (ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल) रन आउट हुए। बता दें कि इस मैच के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। चेन्नई की टीम में मिशेल सैंटनर की जगह मोईन अली आए। वहीं, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बिना बदलाव के उतरी।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना।
Indian Premier League, 2022
Royal Challengers Bangalore
173/8 (20.0)
Chennai Super Kings
160/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 49 )
Royal Challengers Bangalore beat Chennai Super Kings by 13 runs
IPL 2022, RCB vs CSK Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर): आरसीबी के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
दूसरा ओवर सिमरजीत सिंह लेकर आए। विराट कोहली ने उनकी तीसरी गेंद पर चौका लगाया। इस ओवर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में 8 रन आए। दूसरे ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 14 रन है। कोहली के 10 गेंद में 11 और फाफ के 2 गेंद में 2 रन हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पारी की शुरुआत की। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकेश चौधरी पहला ओवर लेकर आए। कोहली ने उनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना और आरसीबी का खाता खोला। दूसरी गेंद पर एक रन लेकर फाफ ने अपना खाता खोला। कोहली ने मुकेश चौधरी की 5वीं गेंद पर चौका लगाया। पहले ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 6 रन है। कोहली के 5 गेंद में 5 और फाफ के एक गेंद में एक रन हैं।
आरसीबी को अपने पिछले 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया था। रविंद्र जडेजा के बाद दोबारा कमान मिलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी का वह पहला मैच था। ऐसे में धोनी जहां अपनी अगुआई में टीम की जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं, आरसीबी की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
IPL 2022, RCB vs CSK Live Score:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 2 अर्धशतक लगाए हैं। दोनों अर्धशतक उन्होंने अपने पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लगाए हैं। ऋतुराज का यह घरेलू मैदान भी है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 7 मैच मुंबई (नवी मुंबई, वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम) में खेले। उसमें उन्होंने सिर्फ 65 रन बनाए। रविंद्र जडेजा आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अब तक 29 मैच में 26 विकेट ले चुके हैं। पुणे में आखिरी बार दोनों टीमें आईपीएल 2018 में भिड़ी थीं। उस मैच में रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे।
