भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दोनों शुरुआती मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। इसका आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है। इस पूरे वनडे सीरीज में अगर देखें तो भारत के लिए सबसे बड़ी मुश्किल अगर किसी बल्लेबाज ने खड़ी की है तो उसका नांम है रास टेलर। टेलर ने पहले वनडे में शतक जड़ा तो वहीं दूसरे मैच में भी टेलर ने कमाल पारी खेली।
मौजूदा कीवी खेमे में टेलर सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा आला दर्जे का रहा है। उनकी बल्लेबाजी को देख भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तीसरे वनडे से पहले उन्हें जमकर सराहा है। ठाकुर ने टेलर की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और जब वह पूरी तरह से लय पकड़ लेते हैं तो फिर लेग साइड में भगवान की तरह खेलते हैं।
शार्दुल ने कहा कि हमारी यही कोशिश होती है कि हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करें। हमारे पास दोनों वनडे मैच में कुछ मौके ऐसे बने भी थे लेकिन हम उन मौकों का फायदा नहीं उठा सके। टेलर ने पहले मैच में नाबाद 109 तो दूसरे वनडे में 73 रनों की पारी खेली थी।
5 मैचों की टी20 सीरीज क्लीन स्विप करने के बाद भारत को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस तीसरे मैच में जहां भारत की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इस सीरीज को समाप्त करे तो कीवी टीम क्लीन स्विप के इरादे से मैदान पर उतरेगी।