बेसिन रिजर्व स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में उतरते ही न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के इस पहले मैच में उतरते ही टेलर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।

इस मुकाबले में उतरते ही रॉस टेलर ने टेस्ट मैच में अपना शतक पूरा कर लिया। इसके अलावा उन्होंने 231 वनडे और 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। भारत के साथ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान ही उन्होंने टी20 मुकाबलों में खेलने का शतक जमाया था।

उन्होंने एक मार्च 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपियर वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से वे अब तक 430 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 43.80 के औसत से कुल 17653 (टेस्ट में 7174, वनडे में 8570 और टी20 में 1909) रन बनाए हैं। इसमें उनके 40 शतक हैं।

टेलर ने टेस्ट में 19 और वनडे में 31 शतक लगाए हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 17वें नंबर पर हैं। वे न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर केन विलियम्सन हैं। विलियम्सन ने 288 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34 शतक लगाए हैं। विलियम्सन ने 46.70 के औसत से 14198 रन बनाए हैं।

यही नहीं टेलर न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरे का आगाज 5 मैचों की टी20 सीरीज से ही हुआ था। इसमें टीम इंडिया ने 5-0 से सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में टेलर ने कमाल पारी खेली और कीवी टीम ने क्वलीन स्विप किया। अब देखना होगा कि आखिर टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें किस तरह का खेल दिखाती हैं।