रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वैसे भारत को 24 साल के बाद किसी टेस्ट सीरीज में घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था। इस टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जाएगी जिसमें 5 मैच खेले जाएंगे। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित खेलेंगे या नहीं इसके बारे में उन्होंने बताया।

पहले टेस्ट में खेलने को लेकर श्योर नही हैं रोहित

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं जब इसके बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी मैं निश्चित नहीं हू कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं कि क्या होता है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले खराब शॉट्स के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने इस टेस्ट सीरीज में खराब शॉट खेले हैं, लेकिन मुझे इसका अफसोस नहीं है क्योंकि क्योंकि इसी शॉट से मुझे पहले भी सफलता मिली है। मैं स्वीकार करता हूं कि इस सीरीज में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं खोया है। मुझे वहां और समय बिताने की जरूरत है। पिछले दो सीरीज में ही मैंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। मैं अपने खेल पर फिर से गौर करूंगा और देखूंगा कि मैं बल्लेबाज के तौर पर क्या कर सकता हूं और मैं बल्लेबाज के तौर पर खुद को निखारने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब सीनियर रन नहीं बना रहे होते हैं तो यह चिंता की बात है, लेकिन जो हो गया सो हो गया। हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास करने का मौका है। अब हम इस पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत बनाम इंडिया ए का अभ्यास मैच नहीं खेला जाएगा।