भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने अपनी लय को बनाए रखा था और भारत के लिए रन भी बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया उनसे ऐसी ही उम्मीद करेगी।

रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर की आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं और वो अब बेखौफ क्रिकेट खेलते हुए देखे जा सकते हैं। रोहित का ये अंदाज सबको भा भी रहा है और भारत को इससे फायदा भी हो रहा है। बतौर कप्तान भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा छक्के लगाने के लिए भी खूब मशहूर हैं और क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में वो जमकर छक्के लगाते हैं। बहरहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं।

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं सहवाग का रिकॉर्ड

भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज है। सहवाग ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 90 छक्के लगाए थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने अब तक खेले 59 टेस्ट मैचों में 84 छक्के लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में रोहित के पास सहवाग से आगे निकलने का शानदार मौका है। रोहित अगर इन दो टेस्ट मैचों में 7 छक्के लगा देते हैं तो वो सहवाग को पीछे छोड़कर टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

वीरेंद्र सहवाग- 90 छक्के
रोहित शर्मा- 84 छक्के
एमएस धोनी- 78 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के
रविंद्र जडेजा- 64 छक्के