मध्यक्रम के बल्लेबाजों रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने रविवार को कहा कि विदेशी धरती पर टैस्ट मैचों में भारत के लचर प्रदर्शन के बारे में बहाने बनाने का समय काफी पहले समाप्त हो चुका है और टीम अब चुनौतियों के लिए तैयार है। रोहित ने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम का परिवर्तन का दौर काफी पहले समाप्त हो चुका है और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट शृंखला के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि जब हमने वेस्ट इंडीज दौरा समाप्त किया और 2013 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गए तो वह चुनौती थी। यदि मैं गलत नहीं हूं तो उसके बाद हम इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया गए और हम जानते थे कि कई बड़े खिलाड़ियों के संन्यास लेने के कारण यह चुनौती बनने जा रहा है।
रोहित ने कहा कि जो भी हो हमने इन शृंखलाओं, इन दो वर्षों में पूरा मुकाबला किया। हम जानते हैं कि अब हम चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम अब ऐसा कोई बहाना नहीं बना सकते कि हम अब भी सीख रहे हैं। हमें अब इस स्तर पर पर्याप्त अनुभव हो गया है।
रहाणे ने अपने साथी बल्लेबाज की बात पर सहमति जताई और कहा कि भारत की अगली चुनौती श्रीलंका में जीत दर्ज करनी होगी। उन्होंने कहा कि जैसे रोहित ने कहा कि सभी ने लगभग दस या इससे अधिक टैस्ट मैचों में खेल लिया है, इसलिए हमारे पास टैस्ट क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव है। मेरा मानना है कि श्रीलंका शृंखला हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगी।

