भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हाल ही में दोनों ने वापसी भी की थी। अब 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका सीरीज में दोनों खिलाड़ी एक साथ जलवा बिखेरते नजर आएंगे। उससे पहले भारतीय बॉलिंग कोच ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे। गौरतलब है कि जबसे इन दोनों खिलाड़ियों ने वापसी की है उसके बाद से यही चर्चा है कि दोनों वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे या नहीं।

रोहित-ऋतुराज ओपनर, तिलक और राहुल इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी; रांची वनडे के लिए AI ने चुनी भारत की प्लेइंग 11

वर्तमान में भारतीय टीम का जो हाल है और सेलेक्टर्स, कप्तान व कोच जिस तरह से प्लेइंग कॉम्बिनेशन में लगातार फेरबदल कर रहे हैं। उसे देख यह सवाल उठना लाजिमी था कि यह दोनों दिग्गज रोहित और विराट वर्ल्ड कप 2027 के प्लान का हिस्सा हैं या नहीं। इसको लेकर भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बयान देते हुए कहा,”वह दोनों (रोहित और विराट) जरूर 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे अगर मानसिक और शारीरिक तौर पर उनके शरीर फिट रहते हैं तो। उन्होंने ट्रॉफी जीती हैं और उन्हें पता है कैसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाते हैं।”

साउथ अफ्रीका सीरीज के दो दिन पहले जब मोर्कल से विराट और रोहित के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने पर सवाल हुआ था उन्होंने साफतौर पर कहा कि वह दोनों को खेलते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,”अभी हालांकि काफी समय बाकी है। वह दोनों क्वालिटी प्लेयर्स हैं। जब तक वह अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं और खुश हैं बिल्कुल वह खेलेंगे। मैंने हमेशा अनुभव पर भरोसा किया है। ऐसा अनुभव अगर आपके पास है जो कहीं और नहीं मिल सकता तो, बिल्कुल वह हर मायने में वर्ल्ड कप खेलेंगे।”

Gautam Gambhir Report Card: टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया का रिकॉर्ड? ग्रेग चैपल से भी बुरे गंभीर के आंकड़े

उन्होंने आगे यह भी कहा,”मैंने कई मैच इन दोनों के खिलाफ खेल हैं। दोनों को गेंदबाजी करने के बाद मेरी कई रातें ऐसी गुजरीं जब मैं सो नहीं पाया। तो बतौर गेंदबाज मुझे पता है कि इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ तैयारी करना कितना कठिन होता है। तो मेरे लिए बिल्कुल रोहित और विराट ऑन बोर्ड होंगे (बिल्कुल वर्ल्ड कप खेलेंगे)।”