रोहित शर्मा को मंगलवार को औपचारिक रूप से विराट कोहली की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम का नया कप्तान चुना गया। विराट कोहली के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। जबकि टी-20 विश्व कप में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहने की वजह से हार्दिक को टीम से बाहर कर दिया गया है। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लोकेश राहुल को रोहित का डिप्टी बनाया गया है।
भारत की 16 सदस्यीय टीम में IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है। आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है। ऋतुराज श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान भारत की ओर से पहले ही पदार्पण कर चुके हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तूफानी गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हुई है।
टी-20 विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहे श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और आलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड की टीम अभी तक UAE में है। कीवी टीम का बुधवार को इंग्लैंड के साथ पहला सेमीफाइनल मुकाबला है। यह मैच अबुधावी में खेला जाना है। भारत को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। BCCI का कहना है कि आल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
हालांकि, विराट कोहली टी-20 विश्व कप से पहले ही छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके थे, लेकिन UAE में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन से उनके विकल्प की तलाश ज्यादा तेजी से शुरू हुई। रोहित के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने का बेहतरीन मौका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह अपनी छाप छोड़ते हैं और टीम इंडिया को जीत मिलती है तो उनका कद निश्चित रूप से बढ़ने वाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पहले मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में होना है जबकि तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में होगा।
भारत की टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।