रोहित शर्मा और शिखर धवन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपन कर रहे हैं। दोनों मिलकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। यह बॉन्डिंग सिर्फ क्रिकेट के मैदान या ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि निजी जिंदगी में भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बीच पारिवारिक रिश्ते हैं। मैच के दौरान दोनों के बीच ऐसी बॉन्डिंग टीम इंडिया के लिए और मददगार साबित होती है। हालांकि, दोनों एक दूसरे की खिंचाई भी खूब करते हैं।
गौरव कपूर के यूट्यूब शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस (Breakfast with Champions) में दोनों ने एक दूसरे के खूब राज खोले थे। रोहित ने जहां मजाक-मजाक में धवन के ‘अंधविश्वास’ के बारे में बताया। वहीं, धवन ने हिटमैन को खुद से बड़ा भुल्लकड़ करार दिया। शो के दौरन गौरव कपूर ने दोनों से एक दूसरे की अजीबोंगरीब आदतों के बारे में पूछा था। इस पर रोहित ने तपाक से कहा, ‘जब भी टॉस हो जाता है। जब बैटिंग के लिए क्रीज पर जाना है तो यह (शिखर धवन) टॉयलेट चला जाता है।’ इतना सुनते ही धवन हंसने लगते हैं। रोहित ने कहा, ‘मैं कहता हूं यार शिखर चल यार। नीचे जाना है। मुझे पांच मिनट पहले रेडी हो जाना पसंद है। जब प्लेयर्स लोग अंदर जा रहे हैं ग्राउंड में।’
रोहित ने कहा, ‘…लेकिन इसको पांच मिनट पहले ही आती है। तो यह बाथरूम चला जाता है। फिर मैं वेट करता हूं। मैं कहता हूं यार शिखर तुझे हर मैच से पहले ऐसा कैसे होता है यार। यह (धवन) तो पहला गेंद नहीं खेलता है, मैं खेलता हूं। तो मुझे अंदर (ग्राउंड में) जल्दी जाना पसंद है। अंदर जाकर थोड़ा सेटल हो जाऊं। देखूं फील्ड-वील्ड देखूं। यह वह। यह पहला बॉल खेलेगा तो भाई तो जितने देर तेरे को पेशाब करना है कर तू। लेकिन अच्छा है। यह वह चीज है जिसे हम एन्जॉय करते हैं।’ रोहित की बात खत्म होते ही तीनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
इसके बाद धवन कहते हैं, ‘मेरे से बड़ा भुल्लकड़ यह (रोहित) है।’ रोहित ने कहा, ‘ये देखो। अरे यार।’ धवन ने कहा, ‘अच्छा। यह (रोहित) फ्लाइट के अंदर पासवर्ड भूल गया।’ फिर रोहित ने कहा, ‘अभी जब लास्ट टूर इंडिया में खेला ऑस्ट्रेलिया के साथ उधर भी तूने कुछ भूला था।’ इस पर धवन ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में यह बहुत होता है कि मैं इससे शॉक्स (मोजे) मांगूंगा। मोजे भूल जाऊंगा।’ इस पर रोहित ने कहा, ‘हर मैच में इसको शॉक्स देना पड़ता है, यार।’
फिर धवन ने कहा, ‘मैं कहता हूं शॉक्स दे यार चल यार। मैं ले लेता हूं, फिर मैं देता ही नहीं। देने की क्या जरूरत है। सबके पास इतनी पड़ी होंगी, कोई नहीं।’ इस पर गौरव कपूर ने कहा, ‘जायदाद ऐसी बनाई जाती है। ऐसे एक-एक मोजा मांग कर जायदाद बनाई जाती है। बंगले खड़े कर दिए हैं बंदो ने ऐसे।’ रोहित ने हंसते हुए कहा, ‘कितनी बड़ी जायदाद बना ली होगी, इसने।’