Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अलग की रूप में नजर आ रहे हैं और उनका बल्ला क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खूल चल रहा है। हाल की ही बात करें तो रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 हो या फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

श्रीलंका दौरे पर भी उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया। वहीं टेस्ट प्रारूप में भी वो जमकर रन बनाने की कोशिश करते हैं और इसमें सफल भी रहे हैं। वैसे तो रोहित भारत के लिए हमेशा ही अच्छा करते रहे हैं और इसकी कोशिश भी करते हैं, लेकिन 2020 के दशक की बात करें तो वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

2020 के दशक में सबसे ज्यादा रन रोहित के नाम

बात अगर 2020 के दशक की हो तो अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की सूची में कप्तान रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं। कमाल की बात ये है कि भारत के स्टार बल्लेबाज इस दशक में रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा के पीछे नजर आते हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के रन में कोई बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। रोहित शर्मा ने 2020 के दशक में अब तक 5516 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने अब तक 5498 रन तीनों प्रारूपों को मिलाकर इस दशक में अब तक बनाए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने कुल 4382 रन बनाए हैं जबकि चौथे स्थान पर मौजूद केएल राहुल के नाम पर 3496 रन हैं। केएल राहुल ने इस दशक में कई क्रिकेट सीरीज मिस भी किए हैं जिसमें से एक टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी है जिसके लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई थी। केएल के बाद इस लिस्ट में 5वें स्थान पर 3634 रन के साथ श्रेयस अय्यर मौजूद हैं जबकि पांचवें नंबर पर हाल ही में भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 3213 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं जिन्होंने कुल 2842 रन बनाए थे।

2020 के दशक में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

5516 रन – रोहित शर्मा
5498 रन – विराट कोहली
4382 रन – शुभमन गिल
3946 रन – केएल राहुल
3634 रन – श्रेयस अय्यर
3213 रन – सूर्यकुमार यादव
2842 रन – ऋषभ पंत