भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2023 शानदार रहा और खास तौर पर वनडे प्रारूप में उन्होंने खूब रन बनाए। हाल ही में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह भारत के लिए रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज रहे साथ ही साथ इस टूर्नाेमेंट में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। रोहित शर्मा अब एक्शन में साउथ अफ्रीका में नजर आएंगे जहां वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। वह साउथ अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे क्योंकि इस सीरीज से उन्होंने आराम देने की मांग की थी।

साल 2023 में वनडे में रोहित ने चौके-छक्कों से बनाए 926 रन

वनडे प्रारूप की बात करें तो रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं इस प्रारूप का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी उनके नाम पर ही दर्ज है। साल 2023 में भी रोहित शर्मा ने वनडे में जमकर रन बनाए हैं और अब तक खेले 27 मैचों की 26 पारियों में उन्होंने 52.29 की औसत के साथ 1255 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस साल वनडे में अब तक खेले इन मैचों में 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 131 रन रहा जो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी।

इस साल रोहित शर्मा ने अब तक वनडे में जो 1255 रन बनाए हैं उसमें से उन्होंने 926 रन सिर्फ चौके और छक्कों यानी बाउंड्रीज के जरिए जुटाए हैं। रोहित शर्मा ने इस 27 वनडे मैचों में कुल 131 चौके और 67 छक्के लगाए हैं। इस साल वह छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। वैसे 1255 रन में सिर्फ बाउंड्री के जरिए 926 रन बनाना साफ जाहिर करता है कि वह बड़े शॉट्स लगाने में कितने माहिर हैं। इस साल अब तक उन्होंने वनडे में 329 रन ही एक, दो या फिर तीन रन के जरिए जुटाया।