वनडे कप्तान के रूप में पूर्ण जिम्मेदारी संभालने के बाद मीडिया से पहली बातचीत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को स्वीकार किया कि टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘भूमिका की स्पष्टता’ की जरूरत है। लेकिन वह फिर से शुरुआत करने की कोशिश के बजाय अपने पूर्ववर्ती विराट कोहली के काम को ही आगे बढ़ाएंगे।

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती वनडे से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमेशा यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई एक साथ मिलकर उन्हें दी हुई भूमिका को अच्छी तरह निभाए। आगे बढ़ने के लिए हमारे लिये महत्वपूर्ण है कि टीम में कुछ खिलाड़ियों की भूमिका पर स्पष्टता हो।’’

कप्तान ने कहा कि, वह इन खिलाड़ियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर हम कर सकते हैं तो हमें इसे सही करना चाहिए और खिलाड़ी से इस बारे में बात करनी चाहिए। मुझे लगता है कि हम जरूरत के वक्त अलग अलग समय विभिन्न खिलाड़ियों से वह हासिल कर सकते हैं जो हमें चाहिए।’’

रोहित ने आगे कहा कि, ‘‘विराट ने जहां से छोड़ा है, वहीं से हमें इसे आगे बढ़ाना होगा। मेरा मतलब है कि जब विराट कप्तानी कर रहे थे, मैं उप कप्तान था इसलिये हम एक ही तरह से टीम को आगे बढ़ा रहे थे। उन्होंने (विराट ने) जहां छोड़ा है, मुझे सिर्फ उसी को आगे ले जाने की जरूरत है। ऐसा कुछ नहीं कि मुझे आकर कुछ बड़ा बदलाव करना होगा।’’

‘कुलचा’ को एक और मौका देंगे रोहित

रोहित शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि टीम प्रबंधन कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल के साथ खिलाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में निश्चित रूप से यह बात थी कि उन्हें एक साथ लाया जाए, विशेषकर कुलदीप को, वह आईपीएल के बाद से नहीं खेला है, वह आईपीएल टीम का हिस्सा था, लेकिन फिर वह चोटिल हो गया और तब से वह बाहर था।’’

रोहित ने यह भी कहा कि, ‘‘वह इसके बाद काफी मैच नहीं खेला है इसलिए हम उसे धीरे-धीरे लाना चाहते हैं। हम उसके साथ जल्दबाजी नहीं करना चाहते क्योंकि इससे न तो उसका और न ही टीम का फायदा होगा। इस बायो-बबल की जिंदगी में हमे कार्यभार प्रबंधन के लिये खिलाड़ियों को रोटेट करना होगा।’’

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6, 8 और 11 फरवरी को तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। टी20 मुकाबले 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे। एकदिवसीय सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी और टी20 सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में होंगे।