भारतीय क्रिकेट टीम को इंदौर टेस्ट मैच में जो हार मिली उसमें नाथन लियोन की गेंदबाजी की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट जबकि दूसरी पारी में आठ विकेट हासिल किए थे। लियोन ने तीसरे टेस्ट मैच में 11 विकेट लेकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की करवाने में बड़ा योगदान दिया। लियोन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला और इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी गेंदबाजी का लोहा माना। यही नहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने उन्हें नंबर एक ओवरसीज गेंदबाज भी करार दिया।
रोहित शर्मा ने कहा कि मेरी राय में लियोन को शीर्ष पर होना चाहिए। मैंने शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन जैसे गेंदबाजों का सामना नहीं किया, लेकिन भारत आकर खेलने वाले मौजूदा गेंदबाजों में वो नंबर एक विदेशी गेंदबाज होंगे। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि लियोन की लाइन व लेंथ में काफी निरंतरता है। जब आपके सामने इतनी सटीक गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी हो तो आपको रन बनाने के लिए कुछ अलग करने की जरूरत होती है क्योंकि वो आपको आसानी से कुछ नहीं करने देंगे। ये शायद नाथन लियोन का तीसरा भारतीय दौरा है। मैं उनके पहले दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था, लेकिन मैंने उनका खेल देखा था। वो काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और वो हिट होने से नहीं डरते। इससे कप्तान को बहुत आत्मविश्वास मिलता है क्योंकि वो जानता है कि उसके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो खेल को बदलने की ताकत रखता है और आपको लिए विकेट निकाल सकता है।
इंदौर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को 12 रन पर आउट कर दिया था। नाथन लियोन ने भारत में कुल 53 विकेट लिए हैं और वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यही नहीं नाथन लियोन अब कुल 113 विकेट लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।