Rohit Sharma: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिलने के बाद घरेलू क्रिकेट का महत्व याद आ गया। भारत को श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया और मेजबान टीम ने 1997 के बाद अब जाकर यानी 27 साल के बाद भारत को वनडे सीरीज में हरा दिया।
रोहित शर्मा ने सीरीज गंवाने के बाद नेशनल टीम के चयन में रणजी ट्रॉफी के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल की सफलता के बावजूद हर खिलाड़ी के लिए घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अहम है क्योंकि इससे आपको अपनी प्रतिभा को निखारने में और मदद मिलती है।
रोहित ने खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट खेलने की कर दी अपील
रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा हमेशा से यही लक्ष्य रहा है कि जो खिलाड़ी उपलब्ध हैं, वे रणजी ट्रॉफी खेलें। हमारा घरेलू क्रिकेट हमारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रीढ़ है और बहुत से खिलाड़ी जो अब देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वे घरेलू क्रिकेट खेलकर आए हैं, इसलिए हमारा घरेलू क्रिकेट सभी के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें आईपीएल से नहीं बल्कि घरेलू सर्किट से खिलाड़ी मिलते हैं। जब आप टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हैं, तो इस बात पर काफी चर्चा होती है कि कौन रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली और इस तरह की अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के बारे में बात की और इस टूर्नामेंट की चुनौतियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आईपीएल भी भारत का टूर्नामेंट है और भारत के लिए चुने जाने के लिए हर घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आईपीएल निश्चित रूप से एक ऐसा प्रारूप है जहां अलग-अलग चुनौतियां हैं। जो इन सभी यानी आईपीाएल, रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे सभी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे ही आखिर में चुना जाएगा।