भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बीता कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक के बाद एक आईसीसी नॉकआउट हारती जा रही है। पहले टी20 वर्ल्ड कप और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर निकल गए हैं। छुट्टियों पर रोहित ने अपनी पत्नी रितिका के लिए सुपर हीरो बन गए।

रितिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित बीच पर बने एक ब्रिज पर खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोई आवाज नहीं है लेकिन इसपर जो कैप्शन रितिका ने लिखा है वह काफी दिलचस्प है। रितिका ने बताया कि रोहित ने उनके फोन को बचाने के लिए समंदर में छलांग लगा दी।

रोहित शर्मा बने सुपर हीरो

रितिका ने वीडियो पर लिखा, ‘मेरा फोन पानी में गिर गया था और यह शख्स उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया।’ रितिका ने इसके साथ ही दिल का इमोजी भी शेयर किया। रोहित वीडियो में कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन उन्होंने क्या कहा यह सुनाई नहीं दिया। फैंस को रोहित का यह एक्शन सुपरहीरो वाला अवतार काफी पसंद आया।

रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर मिल सकता है आराम

टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है। खबरों की माने तो रोहित शर्मा इस दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है। भारत 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर दो टेस्ट, पांच टी20 अं और तीन वनडे मैच खेलने है। रोहित ने जब से तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी संभाली है, उसके बाद से ही उनका कार्यभार बढ़ गया है। इसी कारण बीसीसीआई उनका वर्कलोड मैनेज करने की कोशिश करेगी।