इस महीने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले रोहित शर्मा ने हाल ही में टॉक शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में कई बातों का जिक्र किया। जब शो के होस्ट गौरव कपूर ने उनसे पूछा कि आपके करियर का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा। इस पर रोहित ने कहा कि भारतीय टीम के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी करना मेरे लिए काफी अच्छा रहा। इसकी वजह से मुझे एक नई पहचान मिली। उन्होंने कहा कि एक सलामी बल्लेबाज को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मैनें सीरीज टू सीरीज उन जरुरतों को जाना और इसके बाद टीम के लिए अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करने लगा। उन्होंने इसका श्रेय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए बताया कि पहली बार जब धोनी ने मुझे ओपनिंग करने का मौका दिया तो मैं इस मौके को अपने हाथ से जाने देना नहीं चाहता था। मैं मैच दर मैच खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करने लगा।
रोहित शर्मा ने बताया कि शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी ने उनका काफी सपोर्ट किया। रोहित शर्मा का नाम आज दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में लिया जाता है। रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से बिल्कुल हटकर बनाता है। शो पर रोहित के साथ उनकी वाइफ रितिका सजदेह भी मौजूद थी। अपनी वाइफ रितिका के बारे में खुलासा करते हुए रोहित ने बताया कि मेरी धर्मपत्नी पंजाब की है।
बता दें कि रोहित की हिंदी बचपन से कुछ खास नहीं थी, उन्हें अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी ज्यादा टफ लगता था। लेकिन लगातार नार्थ इंडियन लोगों के टच में रहकर रोहित ने अपनी हिंदी में सुधार की। रोहित की वाइफ रितिका रोहित के मुकाबले काफी अच्छी हिंदी बोल लेती हैं।