हैमिल्टन के मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने सुपरओवर में मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। 5 मैचों की टी20 सीरीज के इस तीसरे मैच में विराट सेना ने जीत की हैट्रिक लगाई। इस मुकाबले के हीरो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे। जिन्होंने 65 रनों की पहले शानदार पारी खेली और फिर उसके बाद सुपरओवर में आखिरी दो गेंदों पर दो छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी।
सुपरओवर में इस प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह थोड़ी अनिश्चितता के साथ उतरे थे क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह की परिस्थितियों में बल्लेबाजी नहीं की थी। हिटमैन ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। पहली गेंद से ही लंबे शॉट लगाने हैं या फिर एक दो रन लेने हैं।
Rohit Sharma last 2 sixes in super over.. #INDvsNZ #INDvNZ #Rohit #RohitSharma pic.twitter.com/6ffYw15OvZ
— ً (@AmanCric19_) January 29, 2020
लेकिन मैं क्रीज पर रहना चाहता था और गेंदबाज से गलती का इंतजार कर रहा था। सुपरओवर में भारत को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। वहीं, आखिरी दो गेंदों पर भारत को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी।
उन्होंने कहा कि पहले दो मैच में रन नहीं बने थे इसलिए आज इस मुकाबले में मैं रन बनाना चाहता था। रोहित ने 23 गेंद में इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया था। बता दें कि रोहित की 65 रनों की पारी के बदौलत ही भारत ने 180 रनों का टारगेट न्यूजीलैंड के सामने रखा था।
इसके जवाब में विलियमसन ने 95 रनों की पारी खेलकर मैच को टाई करा दिया। लेकिन रोहित मैजिक से भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।