वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह बात किसी से छीपी नहीं है कि कंगारू टीम की कमजोरी स्पिनर्स हैं। रविचंद्रन अश्विन के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जूझते दिखते हैं। ऐसे में खिताबी मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को मोहम्मद सिराज की जगह खिलाने को बहस छीड़ी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि प्लेइंग 11 में बदलाव होगा या नहीं इसका फैसला मैच से पहले होगा। 15 में कोई भी खेल सकता है। वह चाहते हैं कि हर खिलाड़ी तैयार रहे। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है।

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेइंग 11 को लेकर कहा, “हमने कुछ भी तय नहीं किया है। सभी 15 खेल सकते हैं। अवसर हर किसी के लिए है और हम कल पिच का आकलन करेंगे और 12 से 13 खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार हैं। हमने 11 पर फैसला नहीं किया है। मैं चाहता हूं कि हर खिलाड़ी तैयार रहे।”

मोहम्मद शमी कहर बनकर टूटे

हार्दिक पंड्या के चोटिल होने से पहले टीम 5 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाजों के साथ उतर रही थी। हार्दिक के बाहर होने के बाद टीम कॉम्बिनेशन बदला। टीम 6 बल्लेबाज,1 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज के साथ उतर रही है। पंड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका मिला और वह विरोधी टीम पर कहर बनकर टूटे हैं।

क्या प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी टीम इंडिया

अश्विन और सिराज को लेकर बहस भले हो रही हो, लेकिन टीम इंडिया प्लेइंग 11 में शायद ही बदलाव करे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसा पेस अटैक पूरे टूर्नामेंट में नहीं दिखा है। स्पिनर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अश्विन के पक्ष में यब बात जाती है कि चेन्नई में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया था। हालांकि, इस मैच के बाद वह पूरे वर्ल्ड बेंच पर बैठे हैं।