रोहित शर्मा ने 23 जून, 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे किए। इतना लंबा सफर पूरा करने की खुशी रोहित शर्मा ने फैंस के साथ साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल (भावुक) मैसेज पोस्ट किया। इस पोस्ट के जरिए उन्हें अपने फैंस, क्रिकेट के दीवनों और क्रिटिक्स को भी धन्यवाद दिया। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पसंदीदा जर्सी में 15 साल।’

रोहित ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए। आज ही के दिन मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था। क्या कमाल की यात्रा रही है जिसे मैं अपनी जिंदगी में हमेशा संजोकर रखूंगा। मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देता हूं, जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं। खासतौर पर उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे अच्छा खिलाड़ी बनने में मदद की।’

रोहित शर्मा ने आगे लिखा, ‘क्रिकेट के सभी दीवानों, प्रशंसकों और क्रिटिक्स (आलोचकों) को टीम को प्यार देने और समर्थन करने के लिए धन्यवाद। यह वह चीज है, जो हमें उन बाधाओं से पार दिलाती है, जिसे हम सभी को अनिवार्य रूप से पार करना है।’ रोहित शर्मा की पोस्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया है। प्रज्ञान ओझा ने लिखा, ‘इसे (15 साल) दोगुना करना है…। साथी! ईश्वर का आशीर्वाद है।’

रोहित शर्मा ने अपने अब तक के करियर में 45 टेस्ट, 230 एकदिवसीय और 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 46.13 के औसत से 3137 रन बनाए हैं। इसमें उनके 8 शतक और 14 अर्धशतक हैं। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 48.60 के औसत से 9283 रन बनाए हैं। इसमें उनके 29 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल में 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा 264 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। रोहित शर्मा ने 125 टी20 इंटरनेशनल में 32.48 के औसत और 139.55 के स्ट्राइक रेट से 3313 रन बनाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के 4 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमसेकरा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। ये तीनों बल्लेबाज 35-35 गेंद पर शतक जड़ चुके हैं।