टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद सीधे न्यूजीलैंड के दौरे पर गए हैं जहां उन्हें 5 वनडे मैचों की सीरीज के साथ-साथ 3 टी-20 मैच भी खेलने हैं। आगामी विश्वकप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के लिए ये सारे मैच काफी अहम होने वाले हैं। भारत ने अपनी जीत का आगाज न्यूजीलैंड के दौर पर भी कर दिया जब पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। ऐसे में अब कप्तान कोहली को आखिरी के दो वनडे और तीन टी-20 मैच में आराम दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ टीम की कमान रोहित शर्मा के हांथों में होगी। रोहित हाल ही में पिता बने हैं जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच में खेले भी नहीं थे। हालांकि अब वो टीम के साथ हैं ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी को मिस करते हुए एक तस्वीर साझा की जो काफी वायरल हो रही है।

दरअसल इस तस्वीर के वायरल होने के पीछे रोहित के प्रशंसकों की लंबी फेहरिस्त तो है ही लेकिन इसके साथ-साथ युजवेंद्र चहल का एक कमेंट भी है जिसने इस तस्वीर का रोमांच ही बढ़ा दिया है। रोहित ने रितिका सजदेह के साथ वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते अपनी तन्हाई का आलम बयां किया और लिखा कि मैं रितिका और बेटी समायरा को काफी मिस कर रहा हूं। इसके जवाब में युजवेंद्र चहल ने लिखा कि मैं खुद को मिस कर रहा हूं। चहल वैसे भी अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

Miss my @ritssajdeh

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

सीरीज में 1-0 से बढ़त के बाद टीम इंडिया 26 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ दूसरे वनडे में दिखेगी। पिछले मैच की बात करें तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की थी और दोनों ने मिलकर कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा था।