टीम इंडिया के नए उप कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। पहला मैच 20 अगस्त को दाम्बुला में खेला जाएगा। लेकिन पड़ोसी देश के धाकड़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा के लिए रोहित खास प्लानिंग कर रहे हैं। पेल्लेकेले में नेट प्रैक्टिस के दौरान रिपोर्ट्स के बातचीत में शर्मा ने कहा, हर दिन सीखने के लिए होता है। आज मैंने स्वीप्स और रिवर्स स्वीप्स शॉट सीखे, जो मलिंगा जैसे गेंदबाज के सामने खेलते हुए बेहद जरूरी हैं। रोहित ने कहा, आज के दौर के खेल ही डिमांड यही है कि आपके खेल में नयापन होना चाहिए। साथ ही अलग-अलग शॉट्स खेलने भी आपको आने चाहिए। रोहित मलिंगा की बॉलिंग स्टाइल से वाकिफ भी होंगे, क्योंकि आईपीएल में दोनों मुंबई इंडियन्स की ओर से साल 2011 से साथ खेल रहे हैं।
10 साल से क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा को इसी साल चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान टीम का उप-कप्तान बनाया गया था और अब वह आधिकारिक तौर पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली के बाद नंबर 2 हो गए हैं। अपने कमाल के शॉट्स के लिए मशहूर रोहित अब भी टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।
गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज में वाइट वॉश के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में बड़ा उलटफेर हुआ है। 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपुल थरंगा को 15 सदस्ययी टीम का कप्तान चुना गया है। साथ ही खतरनाक गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी टीम में शामिल किया गया है। दिनेश चांदीमल की छुट्टी कर दी गई है। 3-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद वनडे सीरीज में श्रीलंका इसका बदला जरूर लेना चाहेगा। जुलाई में पड़ोसी देश को जिम्बॉब्वे के हाथों वनडे सीरीज में 2-3 से हार मिली थी, जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। मैथ्यूज वनडे सीरीज का हिस्सा भी हैं। तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और अॉल राउंडर असेला गुनारत्ने चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह लाहिरू कुमारा और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मलिंदा पुष्पकुमारा को जगह दी गई है। ये दोनों भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी खेले थे।

