भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही मीडिया की नजरों से दूर हैं। वह उस हार से उबरने के लिए समय ले रहे हैं। लगातार 10 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम जाते हुए रोहित शर्मा रोते हुए नजर आए थे।
रीतिका ने शेयर की रोहित की तस्वीर
उस हार के बाद न तो रोहित ने कोई तस्वीर शेयर की न ही ट्वीट किया। वह मुंबई लौटे और परिवार के साथ समय बिताया। वर्ल्ड कप फाइनल के 10 दिन बाद रोहित की पत्नी रीतिका ने तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रोहित के चेहरे पर हल्की मुस्कान है। इस तस्वीर पर रीतिका ने लिखा, ‘माय बॉय’!
रोहित की कप्तानी पर असमंजस
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस अपने कप्तान की एक झलक देखने के लिए बेताब थे। रोहित का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खलना भी तय नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को तीनों प्रारूप की टीम की घोषणा करने से पहले रोहित शर्मा को टी20 टीम की कमान संभालने के लिए भी मनाने की कोशिश करेगा।
चीफ सेलेक्टर करेंगे मुलाकात
पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद रोहित ने इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी थी। बीसीसीआई के सचिव और चयन समिति के समन्वयक जय शाह समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात करेंगे जिसमें तीनों प्रारूप की टीम के अलावा अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए खाका तैयार करने पर भी चर्चा होगी।