रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन फिलहाल वो भारतीय वनडे टीम के कप्तान हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वो आईपीएल में खेल रहे हैं। अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे रोहित शर्मा ने बताया कि उनसे करियर की सबसे बेस्ट टी20 पारी कौन सी रही है। हैरानी की बात ये रही कि इसके लिए उन्होंने अपनी 8 शतकीय पारी में से किसी भी एक का चयन नहीं किया।

रोहित ने बताया कौन है उनकी बेस्ट टी20 इनिंग

रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 92 रन की पारी खेली थी वो मेरे टी20 क्रिकेट करियर की सबसे बेस्ट पारी थी। उन्होंने बताया कि जब मैं इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए जा रहा था तब मेरे दिमाग में चल रहा था कि किसी भी परिस्थिति में मुझे इस टीम के खिलाफ रन बनाने हैं। मुझे इस टीम के खिलाफ परफॉर्म करना ही है और स्कोर भी करना है और मैं कंगारू टीम के हर गेंदबाज के खिलाफ अटैक कर रहा था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए हिटमैन ने कहा कि कंगारू टीम ने 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हमारा और पूरे देश का मन खराब कर दिया था, इसलिए हमें भी उन्हें तोहफा देना चाहिए। ड्रेसिंग रूम में इस तरह की बातें होती रहती हैं। हमारे दिमाग में ये बात थी कि अगर हम ये मैच जीत गए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।

टी20 में रोहित ने लगाए हैं 8 शतक

आपको बता दें कि रोहित शर्मा का टी20 क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है और 38 साल के हिटमैन ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 463 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में रोहित शर्मा ने 8 शतक लगाए हैं और उनके नाम पर 12,248 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने टी20 में ये रन 30.85 की औसत साथ ही 135.21 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। रोहित के नाम पर 82 अर्धशतक भी हैं जबकि उन्होंने अब तक 1110 चौके जबकि 547 छक्के भी लगाए हैं और इस प्रारू में उन्होंने अब तक 175 कैच भी लपके हैं।