India vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 22 दिसंबर से मीरपुर (Mirpur) में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट (2nd Test) से टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर हो गए हैं। अंगूठे में चोट के कारण चट्टोग्राम (Chattogram) में पहला टेस्ट नहीं खेल सके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब ढाका (Dhaka) नहीं जाएंगे। उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में उनकी अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने शानदार प्रदर्शन किया था। चेतेश्वर पुजारा ने भी बेहतरीन बैटिंग की थी। दोनों ने दूसरी पारी में शतक जमाया था, ऐसे में माना रहा था कि रोहित शर्मा के आने के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर बैठाया जा सकता था। अब रोहित शर्मा के सीरीज के दूसरे मैच से बाहर होने के बाद टीम सलेक्शन को लेकर माथापच्ची नहीं होगी।

रोहित शर्मा को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहता टीम मैनेजमेंट (Team management does not want to take risk regarding Rohit Sharma)

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपलब्धता की खबर सोमवार (19 दिसंबर) को सामने आई, जब पता चला कि कप्तान का अंगूठा पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है, ऐसे में बीसीसीआई (BCCI), चयन समिति (Selection Committee) और टीम प्रबंधन (Team Management) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर जोखिम नहीं लेने का फैसला किया है।

क्या श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उपलब्ध रहेंगे रोहित शर्मा (Will Rohit Sharma be available for the series against Sri Lanka?)

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit) इस समय मुंबई में हैं। वह टेस्ट में बल्लेबाजी तो कर लेते, लेकिन फील्डिंग के दौरान चोट की समस्या बनी रहती। ऐसे में मेडिकल टीम और टीम प्रबंधन को लगा कि अगर उन्हें दोबार अंगूठे में चोट लगी तो वह गंभीर रूप से चोटिल हो सकते है। माना जा रहा है कि वह 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज (तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे) के लिए उपलब्ध रहेंगे।