Most runs in successful ODI run chases: वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं तो वहीं विराट कोहली इस वक्त इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जबकि रोहित शर्मा 11 वें नंबर पर हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने वनडे प्रारूप में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन जब बात वनडे में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की हो तो सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर आ जाते हैं। वनडे प्रारूप में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में पहले तीन नंबर पर भारतीय खिलाड़ी हैं।
सफल वनडे रन चेज में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम, रोहित तीसरे नंबर पर
वनडे क्रिकेट में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली हैं। कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 13,906 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने सफल रन चेज करते हुए 5786 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने वनडे में 18,426 रन बनाए थे जिसमें से उन्होंने सफल रन चेज करते हुए अपने करियर के दौरान 5490 रन बनाए थे। कोहली ने सफल रन चेज करते हुए 23 शतक लगाए हैं जबकि तेंदुलकर ने इस दौरान कुल 14 शतक लगाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा हैं जिन्होंने वनडे प्रारूप में अब तक 10,866 रन बनाए हैं और इसमें उन्होंने सफल रन चेज करते हुए 4294 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 12 शतकीय पारियां भी खेली हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 4194 रन बनाए थे और 8 शतक लगाए थे जबकि पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं जिन्होंने 3950 रन चेज करते हुए बनाए थे और 3 शतकीय पारी खेली थी।
सफल वनडे रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5786 रन – विराट कोहली
5490 रन – सचिन तेंदुलकर
4294 रन – रोहित शर्मा
4186 रन – रिकी पोंटिंग
3950 रन – जैक कैलिस
